सामाजिक

भू माफियाओं के कब्जे से बड़े झाड़ के जंगल की जमीन संरक्षित कराने 26 जुलाई को अंकित बैठेंगे भूख हड़ताल पर

 
बागबाहरा। बागबाहरा के किसानों के हित चिंतक और समाजसेवी अंकित बागबाहरा ने बताया कि बागबाहरा शहर में शाश्कीय योजनाओं हेतु एक तरफ जमीनें नही बची है और दूसरी तरफ राष्ट्रीय मार्ग 353 से वार्ड क्रमांक 2 में लगी प्रचलित आबादी जमीन क्रमांक 1/388 को बाकायदा दीवार उठा लगभग 3 से 5 एकड़ को अवैधानिक ढंग से कब्जा कर 500 से 1000 रुपये वर्ग फिट में बेची जा रही है , और अब उस कब्जे की कीमत और बढ़ाने स्थानीय राजस्व अधिकारी से मिलकर नगर पालिका की पौनी पसारी योजना उस जमीन के अंतिम छोर में मात्र 12 हजार फीट में लाई जा रही है,और उस योजना हेतु 1000 मीटर  में सीसी रोड बना पीछे के भूस्वामियों व अवैध कब्जा कर बिक्रीधारियों को लाभ पहुंचाने बनवाई जा रही है,  अंकित ने कहा कि भूपेश सरकार की योजना गरीबों को लाभ पहुंचाने की है और यहां गरीबों की आड़ में भू माफियाओं को खुला लाभ पहुंचाया जा रहा है ।
       इसी प्रकार बागबाहरा के अंतिम छोर में राष्ट्रीय राजमार्ग 353 में  वार्ड क्रमांक 9 व 10 के मुख्य मार्ग पर लगी बड़ें झाड़ के जंगल खसरा क्रमांक 141/1 पर भूमाफियाओं व भाजपा के बड़े पदाधिकारियों द्वारा कब्जा कर आलीशान वाणिज्यिक भवन व आलीशान घर बनाया जा रहा है, और बिक्री करने हेतु कई एकड़ जमीन को बाकायदा घेर कर खम्बा लगा अपना कब्जा प्रदर्शित किया जा रहा है जिसे जनहित में महासमुंद जिला प्रशाशन व बागबाहरा तहसील व नगर पालिका को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है ।
        अंकित ने बताया कि इस बावत उनके द्वारा पूर्व में एस डी एम कार्यालय बागबाहरा को दिनांक 14/6/21 को नगरपालिका परिषद बागबाहरा सी एम ओ को भी दिनांक 14/6/21 को पुनः एस डी एम बागबाहरा को दिनांक 2/7/21 को ततसंबंध में अवैध कब्जा हटवाने व शाशकीय बेशकीमती जमीन को सुरक्षित करने आवेदन दे चुके है फिर तहसील बागबाहरा को, व जिलाधीश महासमुंद को बागबाहरा में कार्यवाही न होता देख आवेदन दिया था, परंतु लगातार जानकारी लिखित में देने के बावजूद भी भू माफियाओं को संरक्षण देने व शासकीय बेशकीमती जगह को खाली न करवाने व सुरक्षित संरक्षित न करने के खिलाफ क्षुब्द हो कर व तत्काल कार्यवाही करवाने ,अवैध कब्जों को हटवाने,व सरकारी जमीनों को सुरक्षित कर  मुख्यमंत्री,  नगरीय प्रशाशन मंत्री की मंशानुरूप कार्ययोजना लागू करवा गरीबों को लाभ पहुंचवाने कार्य योजना लागू करवाने,जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही बावत जिलाधीश कार्यालय में गांधी प्रतिमा के नीचे दिनांक 26 जुलाई को मेरे द्वारा जनहित में भूख हड़ताल की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी स्थानीय प्रशाशन की होगी । इस संबंध में अंकित बागबाहरा द्वारा   जिलाधीश महासमुंद,   तहसीलदार बागबाहरा,सी एम ओ नगर पालिका बागबाहरा को अवगत करवा दिया गया है ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!