पंचशील वार्ड के आंगनवाड़ी में हुआ बच्चों का अन्नप्रासन
सुपोषण चौपाल के माध्यम से जिले पर हो रहे हैं बच्चे सुपोषित

महासमुंद। शहर के पंचशील वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में सुधा रात्रे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने केंद्र में वार्ड के पार्षद और वार्डवासियों की उपस्थिति में सुपोषण चौपाल के तहत माधव प्रजापति और लवेश प्रजापति का अन्नप्रासन किया गया है। सुधा रात्रे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड नंबर 26 पंचशील नगर एक में आज सुपोषण चौपाल योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आज माधव प्रजापति और लवेश प्रजापति का अन्न प्रशन वार्ड पार्षद पीयूष साहू के द्वारा किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित हितग्राही व वार्ड वासियों को सुपोषण चौपाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी की 6 महीना पूर्ण होते ही बच्चों को अन्नप्राशन करना चाहिए और इसका मुख्य उद्देश्य स्वाद ग्रंथि को सक्रिय करना होता है ताकि बच्चा पूर्ण रूप से मां के दूध के ऊपर ही निर्भर न रहे। ऊपरी आहार के शुरुआत से बच्चे के वजन में विकास होता है। जैसे कोई महिला अगर गर्भवती होती है तो 40 दिन के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना है जिससे सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा दिया जा सके गर्भवती महिलाओं को रेडी टू ईट पैकेट का वितरण किया जाता है जिससे गर्भस्थ शिशु का विकास हो पाए और सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि से गर्भवती महिला अपने स्वास्थ्य को देखते हुए पोषक आहार की खरीदी कर सके। इस तरह से मां के प्रथम गुरुवार और तृतीय गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन होताहै। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज साहू, मीनाक्षी साहू, चंपा साहू, अफसाना खान, उर्वशी दीवान, हर्ष बोर्ड के वार सरोजिनी मानिकपुरी, रोहिणी मानिकपुरी, तामेश्वरी सहित पूजा साहू उर्मिला प्रजापति सरिता प्रजापति वह बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।