जिले के थानों में गूंजेगा अब अरपा पैरी के धार
अपराधों पर अंकुश लगाने होगी शक्ति, खाकी के रंग, स्कूल के संग, जिले में चलेगा कार्यक्रम

महासमुंद। महासमुंद जिले के नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने कमान संभालते ही कहा। अपराधियों के साथ सख्ती और सामान्य जन के साथ नरमी, ही होगी महासमुंद पुलिस की पहली प्राथमिकता। आज स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मिडिया से एक भेंटवार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग, सायबर के बढ़ते अपराध पर अंकुश, नारकोटिक, गांजा, सट्टा, जुआरियों पर होगी कठोर कार्रवाई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता से समन्वय स्थापित करना। गम इंसान दर्ज होने पर त्वरित करवाई। खाकी के रंग स्कूल के संग नामक कार्यक्रम बच्चों के लिए पूरे जिले में चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पत्रकारों को भेट वार्ता में कहा कि पूरे जिले के थानों और पुलिस चौकियों में रोजाना सुबह छत्तीसगढ़ के आज गीत अरपा पैरी के धार का गान होगा।
गौरतलब है कि जिलें के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भापुसे 2013 बेच के हैं। मूलतः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के निवासी है। वे वर्ष 2013 में भापुसे में चयनित होकर कांकेर, गरियाबंद, कोरबा में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे इसके अलावा राज्यपाल के एडीसी के रूप में भी अपनी सेवाऐं दे चुंके हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवाचार करते हुये पीड़ित क्षतिपूर्ति सेल व फैमली काउंसलिंग सेंटर की भी स्थापना की जायेगी। जिससे पीड़ितो को तत्काल राहत पहुचाया जा सके। भेंटवार्ता के दौरान अतिपुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, कल्पना वर्मा, डीएसपी गरिमा दादर उपस्थित थी।