महासमुंद टाइम्स

भाजपा कार्यालय में हुई विधानसभा स्तरीय बैठक

महासमुंद। जिला भाजपा कार्यालय महासमुन्द में विधानसभा स्तरीय बैठक बसना, सरायपाली, खल्लारी, महासमुन्द का हुआ । बैठक में 18 मण्डल के शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक आमंत्रित थे । इस बैठक में अजय जामवाल क्षेत्रीय संगठन महामंत्री एवं पवन साय प्रदेश महामंत्री (संगठन) उपस्थित थे । सांसद चुन्नीलाल साहू, सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, जिलाप्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, सह प्रभारी अवधेश चंदेल, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, जिला महामंत्री द्वय संजय शर्मा, प्रदीप चंद्राकर, विधानसभा बसना के प्रभारी संदीप शर्मा, सरायपाली के प्रभारी कमल गर्ग खल्लारी के प्रभारी संतोष उपाध्याय एवं महासमुन्द के प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा एवं चारो विधानसभा के पूर्व विधायकगण एवं 18 मंडल के अध्यक्षगण व महामंत्री तथा जिला मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक विशेष रूप से उपस्थित थे । जामवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है एवं लाभार्थियों से सम्पर्क करना तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की कमियों को लोगो को अवगत कराएं एवं स्थानीय मुद्दे को लेकर सड़क तक लड़ाई लड़े । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्राकर ने दी ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!