8 जुआरियों से नगदी, लाखों के कार व मोबाइल जप्त
महासमुंद। जंगल में फड़ लगा कर लाखों रुपए का दांव लगा कर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को भवरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर । जुआरियों से नकदी मोबाइल बरामद कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।
भंवरपुर चौकी प्रभारी नसीमुद्दीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम केवटापाली के बीच जंगल में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये बताए स्थान पर मौक़े पर पहुंच कर चारों ओर से घेराबंदी कर 8 जुआडियों को पकडा गया। उक्त रेड की कार्यवाही में केवटापाली के जंगल में मुकेश कुमार बर्मन पिता मनहरण बर्मन उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 3 लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार,
नारायण साहू पिता ननकीदाऊ साहू उम्र 40 वर्ष साकिन मरदा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, राजेश कुमार पैकरा पिता भगवान सिंह पैकरा उम्र 33 साल साकिन करदा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, साहेब लाल कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे उम्र 43 वर्ष साकिन खैदा चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, राम शरण सिंह पिता लखन सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 भटगांव थाना भटगांव जिला बलौदा बाजार, मनमोहन सिंह निराला पिता ऐकादसिया निराला उम्र 36 वर्ष साकिन धनगांव थाना सरसीवा जिला बलौदा बाजार, नीलकंठ अंचल पिता कुंज बिहारी उम्र 37 वर्ष साकिन बोहारडीह थाना पचपेडी जिला बिलासपुर, अनुराग डहरिया पिता राम जी डहरिया उम्र 30 वर्ष साकिन पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से नगदी 82320 रुपये, 7 नग मोबाइल कीमत 42000 रुपये एवं 5 नग चारपहिया वाहन, 2 नग स्कार्पियो कार 1 नग डस्टर कार 1 नग अर्टिगा कार 1 नग बोलेरो, कीमत लगभग 35 लाख रूपए कुल जुमला 36,24,320 रुपये को जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) सरायपाली विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान प्रधान आरक्षक जनक राम उरांव, मनोज मानिकपुरी, आरक्षक ललित कुमार यादव,उत्तम साहू, ललित पनागर,गोविंद प्रधान,जैलेन्द्र देवांगन देवेंद्र साहू शामिल रहे।