महासमुंद टाइम्सशिक्षा

जिले में शिक्षा का बुरा हाल, पालक परेशान…

महासमुंद। आम आदमी पार्टी ने आज कमारडेरा,जोरातराई के ग्रामीणों एवं पालको के साथ मिलकर शिक्षको की मांग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष भूपेन्द चन्द्राकर ने विज्ञप्ति की माध्यम से बताया आम आदमी पार्टी का गांव गांव मे ग्राम प्रोफाइल भरने का अभियान चल रहा है, जिसमे ग्राम कमारडेरा,जोरातराई के ग्रामीणों ने अपने गांव के स्कूल,नवीन प्राथमिक शाला में पिछले दो सालो से एक ही शिक्षक होने की शिकायत दर्ज कराते बताया कि स्कूल के पांच कक्षाओं को एक ही शिक्षक पिछले दो सालो से पढा रहे है विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधीयो के माध्यम से कई बार शिक्षको की नियुक्ति की मांग को लेकर गुहार लगा चुके है लेकिन सत्ता पक्ष के नेता गणो द्वारा आज तक कोई ध्यान नही दिया गया,आम आदमी पार्टी ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए ग्रामीण एवं पालको के साथ मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया, विदित हो की आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंप चूका था,जिस पर कार्यवाही नहीं होने पर पार्टी ने आज जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया, पालको ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहां,यदि स्कूल में तत्काल शिक्षको की नियुक्ति नही कि जाती है,तो ग्रामीण स्कूल मे तालाबंदी की कार्यवाही करेंगे,जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही हुए एक शिक्षक की नियुक्ति का पत्र ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को सौपा,जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां-छ.ग. में शिक्षा की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है,प्रभावशाली शिक्षक नेताओं से सिफारिस करवाकर शहर के आस-पास के स्कूलों मे अपना संल्गनीकरण करवा लेंते है,जिसके कारण दुर दराज गांव के स्कूल शिक्षक विहिन हो जाते है,जिससे उन बच्चो का भविष्य अंधकार मय हो गया है,इसी तरह आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने के लिए नये शिक्षको की नियुक्ति नही कर के दूसरे शालाओं के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति इन स्कूलों मे की गई है,जिसकी वजह से उन शालाओ के बच्चे शिक्षक विहिन हो गये है,जिससे उनकी पढाई प्रभावित हो रही है,महासमुन्द जिले मे अभी भी 280 स्कूल ऐसे है जो कि एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है,चन्द्राकर ने आगे कहां आम आदमी पार्टी के केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल को कॉपी करने के लिए इन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को खोला गया है,लेकिन इनकी हालात दयनीय है।  आज शिक्षकों के मांग हेतु ज्ञापन सौपनें वालो में भूपेन्द्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, संजय यादव, कादिर चौहान,अगेश्वर यादव ग्राम कमारडेरा के ढालू राम नेताम, डिगेश्वर यादव,ईश्वर निषाद,हेमन्त कुमार ,तेजराम यादव,सदाराम दिवान ,ललित राम यादव,घसीयाराम यादव,ललतूराम,जनक लोधी,नरेन्द्रध्रुव,नीलाबाई, पूजा निषाद ,मोहनलाल मोंगरे,चंन्द्रिका मोंगरे,बूधेराम नांगवंशी आदि ग्रामीण एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहें।

 

 

 

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!