महासमुन्द। जिला पुलिस ने लगातार दूसरे दिन गांजे तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 70 लाख रुपये के 7 क्विंटल गांजा के साथ 2 बिहार के गांजा तस्करों को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बागबाहरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 353 पर सघन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप वहां क्रमांक जे एच 01 बी जी 5116 तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसे बागबाहरा के पिथौरा चौक पर वाहन को रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति छोटे लाल यादव पिता राम बचन यादव 28 साल साकिन भगवतपुर थाना चांदी जिला भोजपुर बिहार दूसरा रविंद्र तिवारी पिता स्वर्गीय भगवान तिवारी 52 साल साकिन कुछ नहीं पोस्ट जिला थाना तरारी जिला भोजपुर बिहार के रहने वाले से उड़ीसा से गांजा भर कर बिहार ले जा रहे थे। बागबाहरा पुलिस ने रस्सियों की बोरियों से भरे पिकअप वाहन की तलाशी ली। जिसमे 70 पैकेट एक-एक किलो के 7 क्विंटल, जिसकी कीमत एक करोड़ 43 लाख 8 हजार के गांजा पुलिस ने बरामद कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ 20 बी एन डी पी एस की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को तस्करों ने जानकारी दी है कि आरोपी इससे पहले ट्रेन के रास्ते उड़ीसा बिहार से गांजा की तस्करी करते रहे है और छत्तीसगढ़ के कुछ थानों में इनके गांजा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बार तस्करों ने बड़ी रकम की लालच में 7 क्विंटल गांजा वाहन में लाद कर करोड़ो रुपए कमाने के लालच में बिहार के आरा जिले ले जा रहे थे। बागबाहरा पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें बागबाहरा में ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।