आरक्षी केन्द्र में बलवा…लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस
महासमुंद। बलवा मार्ग डिलीट का अभ्यास आज महासमुंद जिले के पुलिस आरक्षी केंद्र में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की उपस्थिति में बलवा मार्क ड्रिल का जिला पुलिस द्वारा पूर्वाभ्यास आरक्षी केंद्र के मैदान में किया गया। बलवा पूर्वा अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के जवानों को और अधिकारियों को किन-किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए इसके के गुर सिखाए और उत्पन्न बलवा के माहौल को कैसे विराम देने और किस तरह से अपने आप को बचाते हुए बलवा आंदोलनकारियों को भी सुरक्षित रखकर जान माल की हानि होने से बचाने के गुण बताएं।
गौरतलब है कि महासमुंद पुलिस आरक्षी केंद्र में आज सुबह 10:30 बजे बलवा मार्क ड्रिल की तैयारी की गई थी जिसमें पुलिस पार्टी, मुस्तैदी पार्टी, केनन पार्टी, लाठीचार्ज पार्टी, राइफल पार्टी इंतजाम पार्टी के रूप में पुलिस तैनात थी। वही पुलिस के कुछ जवान बलवा आंदोलनकारियों का रूप धारण किया गया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद थे। लगभग 1 घंटे तक चले इस बलवा अभ्यास में सभी पहलुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया।फायरिंग से लेकर लाठीचार्ज, अश्रु गैस, फायरिंग किन-किन हालातों में पुलिस को करनी चाहिए और यह करने से पहले किन के आदेश जरूरी है, इन बातों का भी पूर्वाभ्यास कराया गया। साथ ही बलवा अभ्यास के समाप्ति के बाद तैनात पुलिस जवान पार्टियों के मुखिया को यह भी सिखाया गया की जो घटना घटित हुई उसकी संपूर्ण जानकारी अपने सक्षम अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को सिलसिलेवार किस तरीके से दी जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने यह जानकारी दी कि पुलिस और जिला प्रशासन इस तरीके के माहौल से हमेशा बचना चाहती है। बातचीत का ही रास्ता सबसे बेहतर होता है बावजूद इसके पुलिस को इस तरीके की अभ्यास जरूरी है। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एस डी एम उमेश साहू, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, नायाब तहसीलदार सूरज बंछोर, यातायात डीएसपी राजेश देवांगन, आरक्षी केंद्र प्रभारी नीतीश नायर, थानाप्रभारी स्वराज त्रिपाठी, नासिर खान, हर्ष धुरंधर, सहित जिले भर के पुलिस उपस्थित थे।