मौत के आगोश में जाने से पहले बसंत पटेल ने लिखा था सुसाइट नोट
कौन है वो लोग जिन लोगों ने बसंत पटेल को परेशान कर रखा था

महासमुंद। बागबाहरा के सरकारी आवास में एक व्यक्ति ने पहले अपने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है, ऐसा माना जा रहा है। मौके पर मिले सुसाइट नोट में लिखा है कि मैं अपने पूरे होश हवास से परिवार समेत आत्महत्या कर रहा हूं, कुछ लोगों के तानों से मैं परेशान हूं। ईश्वर उनको कभी माफ नहीं करेगा। सुसाइट नोट में यह भी लिखा है कि मा पापा भाई भाभी किसी को कुछ देने लेने की जरूरत नहीं है। मैंने किसी के साथ कोई गलत नहीं किया है।लोगों के तानों से मैं तंग आ गया। मैं बर्दास्त नहीं कर पा रहा हूं जीना मुश्किल हो गया है।
गौरतलब है कि आज सुबह के 10 बजे के लगभग पूरे जिले में सनसनी फैल गई जब लोगों को यह पता चला कि बागबाहरा के एक सरकारी आवास में निवास करने वाला बसंत पटेल 41 साल जो एक छात्रावास में चपरासी के पद पर पदस्त था ने अपनी पत्नी भारती पटेल 38 साल, कुमारी सेजल पटेल उम्र 12 साल, कियांश पटेल उम्र 4 साल अपने निवास में मृत पाए गए हैं। जहां बसंत पटेल फांसी पर लटका है बाकी परिवार बिस्तर पर मृत पड़े हैं।
मामले में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मृतक बसंत पटेल कुछ साहूकारों से ब्याज में पैसा लेकर किसी और को पैसा दिया था, लेकिन पैसा लेने वाले ने बसंत पटेल को पैसा वापस नहीं लौटाया। जिसकी वजह से बसंत पटेल को कुछ साहूकार जिनसे उसने पैसा लिया था उनके द्वारा उसे सताया जा रहा था। रोज रोज साहूकारों के ताने से तंग आ कर बसंत पटेल ने एक जघन्य घटना को अंजाम देकर परिवार समेत खुद को मौत के हवाले कर दिया है।
पुलिस की टीम को मृतक बसंत पटेल फांसी पर लटका मिला वहीं बिस्तर पर मिले पत्नी और बच्चों के गले पर भी रस्सी के निशान पाए गए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बसंत पटेल ने पहले अपने पत्नी और बच्चों को खाने पीने की चीज में जहर या नींद की गोली दी होगी उसके बाद गला घोंटकर उनकी हत्या कर खुद फांसी पर लटका होगा।
आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से यह बात निकलकर सामने आई है कि मृतक के ससुराल पक्ष और उसे बड़े भाई घटना घटित होने के 12 ,14 घंटा पहले ही उसे समझा कर गए थे कि पूरा परिवार उनके साथ है वह कोई गलत कदम ना उठाएं। आज सुबह बसंत पटेल के भाई ने जब अपने भाई को फोन लगाया तब बसंत पटेल का मोबाइल बंद आया। जिसके बाद बसंत पटेल के भाई ने अपनी भाभी भारती पटेल को फोन लगाया, जिनके मोबाइल की घंटी तो बज रही थी पर कोई फोन नहीं उठा रहा था। बसंत पटेल के भाई ने किसी अनहोनी की आशंका से हॉस्टल के अधीक्षक को फोन कर अपने भाई की जानकारी लेने का निवेदन किया क्या। तब हॉस्टल के अधीक्षक ने बसंत पटेल के पड़ोसियों को फोन कर घर में पता करने कहा गया। पड़ोसियों ने बसंत पटेल के घर की घंटी बजाई पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद बागबाहरा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पा कर बागबाहरा पुलिस बसंत पटेल के सरकारी आवास में पहुंची और पुलिस के जवानों ने बाल्कनी से अंदर झांक कर देखा तब घर के अंदर का नज़ारा स्तब्ध कर देने वाला था।
बहरहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बसंत पटेल द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के पीछे कौन लोग थे और क्या वजह थी।