अवैध गांजा के साथ 3 आरोपी को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद। जिला पुलिस के बसना थाना ने अवैध गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया है कि उड़ीसा राज्य से लगा क्षेत्र गढ़फुलझर क्षेत्र से अवैध गांजा की तस्करी की सूचना बसना पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर होंडा साइन सवार कांशी राम चौहान, परस राम चौहान और भागीरथी चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से बरामद गांजा की कीमत एक लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ 20 ख, 29 एनडीपीएस की कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तथा सघन चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए हैं।
इसी परिपेक्ष में बसना थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकार को मुखबिर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति एक मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GS 3551 एवं एक व्यक्ति स्कूटी जुपीटर सोल्ड (बिना नंबर) में उडिसा राज्य से गढफुलझर होते हुये अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला पहुंच रहे हैं। सूचना पर बसना पुलिस ने तत्काल बंसुला चौक पहुंचकर नाकाबंदी कर उक्त वाहनों का आने का इंतजार कर रही थी, तभी गढफुलझर रोड की तरफ से दो संदिग्ध एक मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GS 3551 एवं एक स्कूटी जुपीटर सोल्ड आते दिखी। मोटर सायकल होण्डा साईन में 2 व्यक्ति एवं स्कूटी जुपीटर मे एक व्यक्ति सवार थे। होण्डा साईन क्रमांक CG 06 GS 3551 वाहन चालक के परसराम चौहान पिता हरीशचंद्र चौहान उम्र 27 साल साकिन धुमाभांठा चौकी भंवरपुर थाना बसना एवं उसके पीछे बैठा व्यक्ति भागीरथी चौहान पिता पिरीत राम चौहान उम्र 28 वर्ष साकिन धुमाभांठा चौकी भंवरपुर और स्कूटी जुपीटर वाहन चालक कांशीराम चौहान पिता हरीशचंद्र चौहान उम्र 26 साल साकिन धुमाभांठा चौकी भंवरपुर के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी मे भरी अवैध मादक पदार्थ गांजा 8 किलोग्राम बरामद कर आरोपीयों के पास से मोबाइल और दो मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। उक्त कार्रवाई में अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयार , आरक्षक नरेश बरिहा, पंचू बघेल, हरिश साहू शामिल हैं।