क्राइममहासमुंद टाइम्स

एक क्विंटल गांजा के साथ बसना पुलिस ने किया तस्करों को गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद जिले के बसना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए, अंतर राज्य गिरोह के 3 गांजा तस्करों को एक क्विंटल 20 लाख के गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है। महासमुंद जिले के बसना थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

आज महासमुंद पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि महासमुंद जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकने निर्देशित किया गया है। जिले के सभी थाना प्रभारी और चौंकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिरो को सक्रिय कर गांजा तस्करो पर निगाह रखी जा रही है।

गौरतलब है कि बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा से बसना छत्तीसगढ की ओर एक वाहन CG04B 8089 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। सूचना पर सायबर सेल और थाना बसना पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना को आधार मान कर ग्राम कुरचुंडी के पास उड़ीसा से आने वाली वाहनो पर सतत् निगाह रखकर चेकिंग शुरू की। बसना पुलिस के चेकिंग के दौरान ग्राम कुरचुंडी के पास एक सेन्ट्रो कार क्रमांक CG04B8089 आयी। टीम द्वारा कर को रोकने का प्रयास किया तो वहां में सवार आरोपियों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और भगाने का प्रयास किया जिसे बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर कुरचुंडी मोड आमापाली मेन रोड के पास वाहन को रोकने में कामयाबी हासिल कर, वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम डमरूधर साहू पिता पुस्तम साहू उम्र 43 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा तथा बगल सीट में बैठै व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम वासुदेव साहू पिता डमरूधर साहू उम्र 24 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा तथा पीछे सीट में बैठै व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सुभाष साहू पिता भगवानो साहू उम्र 23 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा का निवासी होना बताया। पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन को रोकने पर उसे भगाने का कारण पूछने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा गोलमोल जवाब देने लगे,पुलिस स्टाफ को संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे गांजा 30 पैकेट एवं कार की डिक्की से 70 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा 100 पैकेट रखा मिला। आरोपियों के कब्जे से 100 किलो ग्राम कीमत 20 लाख रूपये और तस्करी के लिए उपयोग करने वाले सेन्ट्रो कार 1,50,000 रूपये, 3 नग मोबाईल 15000 रूपये इस तरह गिरफ्तार आरोपियों से 21,65,000 रुपए के गांजा और अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु विभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि. रनसाय मिरी आर. संदीप भोई, त्रिनाथ प्रधान, सुशांत बेहरा, छत्रपाल पटेल शामिल थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!