भामिनी व भानू डडसेना को शाल श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मानित
महासमुन्द। सर्व समाज समन्वय महासभा महासमुंद ने स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सभा भवन क्लब पारा में स्वास्थ्य विभाग के एम. एल. टी भानु कुमार डड़सेना को कोविड-19 काल में उत्कृष्ट सेवा के लिये एवम् बेलसोंडा की सरपंच भामिनी चन्द्राकर, लक्ष्मीकांत चन्द्राकर, सक्रिय पंच प्रकाश साहू व उनकी टीम व ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में धर्मान्तरण का विरोध किया था। इस कार्य के लिए सभी को आमन्त्रित कर उनका सम्मान शॉल, श्रीफल एवम् अभिनन्दन -पत्र भेंट कर किया गया । महासभा के उपस्थित सभी ने पदाधिकारीगण ने श्री डड़सेना, बेलसोंडा सरपंच और उनकी टीम की साहस एवम् उनके कार्यों की प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई दी। वरिष्ठ गायत्री मिशन के संत प्रभात उपाध्याय महाराज के करकमलों से प्रदान किया गया।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष डॉ संजीव कर्मकार, जिला सचिव यतीन्द्र राव, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, महासमुन्द खंड अध्यक्ष तिलक साव, संतोष साहू तम्मा, लाल विजय सिंह देव,उपाध्यक्ष अनूप उपासे, कोषाध्यक्ष अग्रज शर्मा, नारी महासभा की सभपति नैना श्रीवास्तव एवम् महासभा सदस्य अर्चना गोस्वामी, कुंती देवांगन, उमा समद्दर, सुनीता देवांगन, पूर्णिमा सोनी, श्वेता गुप्ता, कुमारी यादव एवम् भारती सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना गिरी गोस्वामी के द्वारा एवम् आभार प्रदर्शन सुनीता देवांगन के द्वारा किया गया।