क्राइम

बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 78 लाख रुपए परिवहन करते 2 गिरफ्तार

महासमुन्द। आज बसना पुलिस ने बढगड़ उड़ीसा से कार की स्टेपिनी के पास गुप्त चेम्बर बना कर, 78 लाख रुपये का अवैध रूप से परिवहन कर रहे, मालिक और ड्राइवर को बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 5-5 सौ और 2 हजार की नोट जब्त की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बता कि आज बसना पुलिस राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के खट्टी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक उड़ीसा पासिंग की वहां वो डी 17 एल 3141 में सवार रुद्र कुमार कुम्हार पिता मोती लाल कुम्हार 42 साल बरगढ़ उड़ीसा और पंकज गुप्ता पिता विनोद गुप्ता 34 साल सोहेला बरगढ़ से पहुंचे। पुलिस ने कार रोक कर वाहन की तलाशी शुरू की पुलिस को कार की डिक्की के पास एक चेम्बर नजर आया, जिसे पुलिस ने खुलवा कर देखा तो उसमें 5 सौ और 2 हजार की नोट दिखा। पुलिस ने राशि के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे बढगड़ में छोटे से किराना दुकान चलाते है और यह रकम राजधानी रायपुर के बैंक में जमा करने ले जा रहे है। पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रकम ले जाने, कार में रखे रकम के लिए किसी भी प्रकार का दस्ता वेज नही रखने की वजह से आरोपियों के 78 लाख रुपये नगद जप्त कर भादवि की धारा 102 की कार्रवाई करते हुए । मामले को income टेक्स विभाग को सौप रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर प्रआर मान सिंग आर घनाराम कुर्रे, हेम सिंह, छत्रपाल पटेल द्वारा की गई।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!