बसना पुलिस और सायबर सेल की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का व्यापार कर रहे व्यापारियों पर बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई । बसना पुलिस ने दो अलग व्यापारियों के पास विभिन्न कंपनियों के 44 कार्टून में 19 लाख 6 हजार 865 रुपए के पटाखे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोरतलब है कि बसना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मुखबिर से सूचना मिली की टिकरापारा क्षेत्र के भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी अपने दुकान और मकान में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण कर रखें हैं, जिसे गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर बसना पुलिस ने भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी के दुकान और मकान में दबिश दी। बसना पुलिस ने भरत बजाज के पास से 29 कार्टून में 13 लाख 69 हजार 732 रुपए के पटाखे बरामद किए। वहीं प्रदीप कुमार चंदानी के पास से 15 कार्टून में भरे 5 लाख 37 हजार 130 रुपए के पटाखे बरामद किए। उक्त कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नंद, डिग्री लाल, संदीप भोई, श्रीनाथ प्रधान, वीरेंद्र साहू, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, छत्रपाल और चंचल वंशावल, मानसिंह साहू, आरक्षक हरीश साहू का योगदान रहा।