बेटी के जन्म पर हॉस्पिटल में मनाया जाएगा जन्मोत्सव

महासमुंद। जिले के पटेवा क्षेत्र का एक अस्पताल जय पताई माता मल्टी स्पेस्टलिस हॉस्पिटल जिले में अपने कामों की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। आज के युग ने भी जहां बेटियों के पैदा होने पर परिवार में खुशी नहीं मनाई जाती है। ऐसे सभी कुरीतियों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए पताई माता मल्टी स्पेस्टलिस हॉस्पिटल के डॉक्टर उमेश साहू ने अपने हॉस्पिटल में पैदा होने वाले बालिकाओं का जन्म उत्सव मनाने का फैसला किया है इसके साथ ही बालिका के जन्म पर उनके माता पिता को उपहार के रूप में 551 रुपए भेंट दे रहे हैं।
गौरतलब हैं कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने बेटा बेटी एक समान का नारा दे कर लिंग भेद को मिटाने की दिशा में लगातार प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चला रही है। कन्या के जन्म का उत्सव मनाने प्रेरित किया जा रहा हैं। डॉक्टर उमेश साहू का कहना है कि हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अपनी बेटी के जन्मोत्सव जरूर मनाएं।