राजनीति

भाजपाई अफवाह फैला सरकार के टीकाकरण में डाल रहे हैं बाधा -कृष्णा चन्द्राकर

महासमुन्द। प्रदेश की भूपेश सरकार बिना भेदभाव के सभी प्रदेश वासियो को कोरोना टीकाकरण के लिए संकल्पबद्ध है भाजपाई केवल नित नए अफवाह फैलाकर सरकार की टीकाकरण में बाधा डालने का प्रयास कर रहे है। उक्त बातें विज्ञप्ति में नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्राकर  ने कही l श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने मंशानुरूप सभी प्रदेश वासियो को निशुल्क टीकाकरण के लिए संकल्पित है। टीको की आपूर्ति समय में ना होना और कांग्रेस शासित राज्य के चलते भाजपाई भेदभाव के चलते टीको की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है जिसके चलते प्रदेश वासियो को परेशानी उठानी पड़ रही है जिसको प्रदेश के वरिष्ठ भाजपाई सरकार के खिलाफ गलत अफवाह फैलाकर राजनितिक सक्रियता दिखाकर स्वयं को जनहितैषी दिखाने का प्रयास कर रहे है जो निंदनीय है। श्री चंद्राकर ने आगे कहाँ की टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार को राज्य के प्रति भेदभाव की भावना से उठकर जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, परँतु केंद्र सरकार के टीकाकरण के दावों और धरातल के सच में कोसो का फर्क है। केंद्र टीको की राज्य में नियमित आपूर्ति समय में ना और भेदभाव पूर्ण रवैये को अपनाकर पर अपने प्रदेश में चिर निंद्रा में सोए भाजपा संगठन में जनजागरण का कार्य कर रही है जो भूपेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से निद्रा की चादर ओढ़ ली है।  प्रदेश की सरकार प्रदेश वासियो के स्वास्थ के प्रति गंभीर है और समय में जनमानस के लिए टीको की आपूर्ति हो इसके लिए केंद्र के गाइड लाइन के अनुसार टीका आपूर्ति कंपनी को.. प्रदेश की जनसँख्या के हिसाब से चरण बद्ध रुप में भुगतान कर रही है। श्री चंद्राकर ने भाजपाई को नसीहत देते हुए कहाँ की टीकाकरण की राजनीति छोड़ कर जनहित के कार्यो में दलीय भावना से ऊपर आकर प्रदेश के विकास में सहयोग करे।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!