डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
महासमुंद। भाजपा शहर मंडल ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने भी उन्हें उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सभी नागरिकों के समान अधिकार हेतु कृत संकल्पित है. स्थानीय टाउन हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.भाजपा जिला कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया था. 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी.
डॉ. मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान देशभक्त थे. उन्होंने कश्मीर को लेकर अपने जीवन का बलिदान दिया है. इसलिए उनकी पुण्यतिथि भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है। विधानसभा सह संयोजक संदीप दीवान ,माधव टांकसले, प्रलय थिटे ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए लगातार काम किया गया. उन्होंने कहा कि उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी, उन्होंने नेहरू की तुष्टिकरण की नीति का विरोध किया था. साथ ही कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया था. जिसके परिणाम स्वरूप कश्मीर से परमिट राज खत्म हुआ।
मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक मिशन था कि भारत में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान हो. इसे वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा साकार किया गया. मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर पूरे देश में मिसाल कायम की है. कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन लाल विजय सिंह मंडल उपाध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में रमेश साहू सुधा साहू विष्णु चंद्राकर मीना वर्मा देवीचंद राठी मुन्ना साहू मनीष शर्मा मुन्ना देवार, शुभ्रा शर्मा मधु यादव सुरेखा कंवर दिनेश रूपरेला हाफिज कुरैशी माधवी सिक्का, राकेश श्रीवास्तव दिग्विजय साहू हनीश बग्गा गोविंद ठाकुर देवेंद्र चंद्राकर अमन वर्मा जतिन रूपरेला पांडुरंग मदनकर उपस्थित थे