खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं, ओवररेट में बेचे वह दुकान हो सील : अग्नि चंद्राकर
बीज निगम अध्यक्ष ने कलेक्टर और डीडीए से कहा – करें सख्त कार्रवाई
महासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने महासमुंद जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर तथा कृषि उपसंचालक अमित कुमार मोहंती से बात कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त पंजीकृत खाद विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों या खाद विक्रय स्थल पर उर्वरकों का निर्धारित विक्रय मूल्य चस्पा किया जाए। उन्हें निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री नहीं करने हेतु सख्त हिदायत दी जाए तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद विक्रय किया जाता है तो उस दुकान या प्रतिष्ठान को सील करने सहित नियमानुसार कार्रवाई की जाए। श्री चंद्राकर ने बुधवार को दोपहर दूरभाष पर जिले के उक्त उच्च अधिकारियों से चर्चा की। निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा है कि कृषि और किसान छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। किसान खाद-बीज के लिए परेशान हों यह स्वीकार्य नहीं। खाद की कालाबाजारी या अधिक रेट पर बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदारी के साथ स्थिति पर नजर रखें, शिकायतों को गंभीरता से लें और यदि कहीं खाद की कालाबाजारी या ओवररेट पर बिक्री हो रही है तो सख्त कार्रवाई करें।