महासमुंद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज़ _पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर के एक ईंट भट्टे में पांच मजदूरों की ईट भट्टे से निकलने वाले धुएं से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, वही एक मजदूर को बसना स्वास्थ्य केंद्र से रायपुर राजधानी रिफर किया गया है। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात्रि गढ़फुलझर के एक ईंट भट्ठे में ईट पकाने के लिए आग लगाई गई थी। उसी ईट भट्टे के ऊपर 6 मजदूर अपनी थकान मिटाने के लिए शराब पीने लगे शराब का नशा अत्यधिक हो जाने से छह के छह मजदूर ईट भट्टे के ऊपर ही सो गए। रात्रि में ईट भट्टे से निकलने वाले धुएं से पांच मजदूरों का दम घुट गया और ईंट भट्टे के ऊपर ही पांच मजदूरों के दर्दनाक मौत हो गई हैं। बहरहाल बसना पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। बसना पुलिस ने मामले में अभी तक किसी भी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि ईट भट्टे के काम करने वाले ग्राम गढ़फुलझर के 6 मजदूर गंगा राम बिसी 55साल , दशरथ बिसी 30 साल, सोना चंद भोई 40 साल, वरुण बरिहा 24साल, जनक राम बरिहा 35 साल और मनोहर बिसी 30 साल इनमें से पांच को मौत हो गई है। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठा में काम चल रहा था

ग्रामीणों का कहना है कि सभी मजदूर काम का थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठा के ऊपर लेट गए थे। ईंट भट्ठा से निकलने वाले धुएं से सभी का दम घूंट जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र हैं। घटना रात12 से 4 बजे के बीच की है। सुबह 5 बजे एक ग्रामीण जब भट्ठा से धुआं उठते देखा और ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाया तब कोई जवाब नहीं मिलने से सूचना बसना पुलिस को दी गई। बसना टीआई कुमारी चंद्राकर घटना स्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने 5 को मृत घोषित कर दिया।

 

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!