Breaking News-बसना पुलिस की एक सप्ताह के भीतर गांजा तस्करों पर दूसरी बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 8 लाख के गांजा सहित 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
महासमुन्द। बसना पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गांजा तस्करों को पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 8 लाख रुपए के 5 क्विंटल 40 किलो गांजा सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए पिकअप वाहन में आलू के बोरियों के बीच गांजा भर कर तस्करी करने के फिराक में थे। जिले में पुलिस के द्वारा गांजा तस्करों पर हो रहे कार्रवाई के बाद से गांजा तस्कर पुलिस के आंखो में धूल झोकने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। आज गिरफ्तार हुए आरोपियों ने महासमुन्द पुलिस के डर से मुख्यमार्ग को छोड़ कर पदमपुर रास्ते से तस्करी करने के फिराक में थे लेकिन तस्कर अपने मंसुबे पर कामयाब नहीं हो सके।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटले के निर्देश पर बसना पुलिस ने गांजा तस्करों पर नकेल डालने के लिए लतागार उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त और वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे हैं। आज पुलिस बसना पुलिस ने उड़ीसा पदमपुर रोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस के सामने एक पिकअप वाहन सीजी 10 एएक्स 8958 आकर रूकी जिस पर आलू की बोरियां भरी हुई थी। पुलिस ने वाहन में सवार राजेन्द्र श्याम पिता बुधराम सिंह 32 साल आमाडोल पेंड्रा मरवाही निवासी व शिव कुमार पिता कुंदेलाल ताडिया 32 साल थाना गौरेला पेंड्रा निवासी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह उड़ीसा से मध्यप्रदेश आलू भर कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने संदहे होने पर वाहन की चेकिंग की तो उन्हें आलू के बोरियों के बीच में 18 प्लास्टिक को बोरियों में 5 क्विंटल 40 किलो गांजा बसना पुलिस ने बरामद कर लिया है। बसना पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 (ख) के तहत कार्रवाई कर तस्करों से पूछताछ कर रही है। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, लालबहादुर सिंह, चैतराम धु्रव, नरेश बरिहा, छत्रपाल पटेल, कमलेश धु्रव, सूरज निराला, दिलीप टंडन, यशवंत धु्रव शामिल थे।