ब्रेकिंग न्यूज *बीएसपी* भीषण हादसे में दलित युवक की हुई मौत
छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज में आक्रोष

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के भीतर हुए एक दर्दनाक हादसे में खुर्शीपार भिलाई निवासी ओम प्रकाश भारती अहिरवार रविदास समाज का 53 वर्षीय व्यक्ति की एक दर्दनाक हादसे में आज मौत हो गई है। ओमप्रकाश भारती की मौत से छत्तसगढ़ सर्व रविदासिया समाज में भारी रोष देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रकाश भारती की अकाल मौत पर बीएसपी प्लांट ओमप्रकाश भारती के परिजनों को उचित मुआवजा दे। उनके परिजनों में से एक को बीएसपी प्लांट में अनुकम्पा नियुक्ति दे। छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज ने बीएसपी ओमप्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकाश भारती के परिजनों के साथ किया भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज सड़क की लड़ाई भी लड़ने को तैयार है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा प्लांट में ओम प्रकाश भारती को काम में रखने से पहले किसी भी लेबर ला का ठेकेदार ने पालन नहीं किया है। दर्दनाक हादसा के बाद स्टील प्लांट के प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी से बजते हुए ठेकेदार के मत्थे डाल रहा है।
गौरतलब है कि ये भीषण हादसा बीएसपी के मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में हुआ है। स्टील प्रोडक्ट के बंडल को क्रेन के माध्यम से उठाए जाने का काम क्रेन को ठेका मजदूर ऑपरेट कर रहा था। इसके नीचे एक दूसरा कर्मचारी बंगल पर सील लगाने के कार्य में मशगूल था, तभी क्रेन से बंडल छूटकर नीचे गिरा और मजदूर की दबने से मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई है।
हादसे की चपेट में आने वाले ठेका मजदूर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में की गई है। हादसे की खबर मिलते ही उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, एम्बुलेंस से मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट भेजने की तैयारी चल रही है।