सुशासन त्यौहार में 52 परिवारों के खेत पर चला बुलडोजर

महासमुंद। जिले के बागबाहरा ब्लॉक के वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 95,96 गांधी ग्राम तमोरा में बने खेत को आज जेसीबी लेकर सुबह चार बजे से ध्वस्त करने पहुंचे पुलिस और वन अमले को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
सुबह से अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग और पुलिस आदिवासी ग्रामीणों के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवादों के बीच महिला वन कर्मियों ने अपना आपा खो दिया और ग्रामीण महिलाओं को डग्गे में बैठाने के लिए बेदर्दी के साथ जमीन पर घसीटते हुए बैठाया गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। महिलाओं के विरोध के चलते मामला देर रात तक चलता रहा और रात्रि 8 बजे तक जेसीबी से खेत की मेड को नष्ट कर वन भूमि को समतली करण का काम चलता रहा है।
गौरतलब है कि गांव में कुल 52 परिवार रहते हैं। इनमें से अधिकतर आदिवासी परिवार 2012 से इस भूमि पर खेती कर रहे थे। विभाग ने अतिक्रमणकर्ताओं को महासमुंद के बजाय गरियाबंद जिले के पाटसेंद्री गांव में रखा है।