रेलवे क्रासिंग बंद कर भाजपा ने दिखाई असलियत, आम जनता को परेशान करना आदत में शुमार_संसदीय सचिव
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रेलवे विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के लोकार्पण के बाद रातोंरात तुमगांव रेलवे क्रासिंग के रास्ते को बंद किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शीघ्र ही रेलवे के आला अधिकारियों के चर्चा कर जनता को सहुलियत दिलाने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अधीन रेलवे विभाग की मनमानी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। चूंकि ओवर ब्रिज के इस प्रोजेक्ट में रेलवे विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई अंशदान नहीं दिया गया है। बावजूद इसके जनता को परेशान करने की नीयत से उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया। जबकि नियमतः इसके लिए नार्म्स निर्धारित है। उक्त नार्म्स के तहत अगर रेलवे विभाग और राज्य सरकार से 50-50 प्रतिशत की अंशदान की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसमें भी फार्मलिटी के तहत कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन अचानक क्रासिंग के रास्ते को बंद किए जाना मनमानी का परिचायक है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार वैसे भी छत्तीसगढ़ की जनता को परेशान करने में तुली हुई है। प्रदेश सरकार की राशि से ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है। क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पूरा होने की बात से केंद्र में काबिज भाजपा सरकार अब मनमानी कर परेशान कर रही है। उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन रेलवे विभाग द्वारा रास्ता अवरोध करने के इस कृत्य को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।