स्मिता के प्रयास से बच्चों को मिल रही जिन्दगी
रायपुर। शकुंतला फाउंडेशन की संस्थापिका स्मिता सिंह के प्रयासों से मध्यप्रदेश चंदेरी के पांच वर्षीय बाल हृदय रोगी शहनबाज खान को मिला नवजीवन। बच्चे के परिजनों ने रायपुर की समाजसेवी स्मिता सिंह से अपने नन्हे बच्चे जिसके दिल में छेद है उसके आपरेशन के लिए मदद की अपील की। डाक्टरों ने बच्चे का आपरेशन छ महीने के अंदर कराने केलिए कहा था ।परिवार को किसी तरह की कोई सहयोग नहीं मिल रहा था बच्चे के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से आपरेशन कराने में असमर्थ थे । इस मुश्किल घड़ी में स्मिता सिंह और हैदराबाद केयर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ तपन दस सर ने बाल हदय मरीज शहनबाज खान के लिए पांच लाख राशि का आर्थिक सहयोग करा कर आपरेशन की व्यवस्था की गई। डाक्टर तपन सर ने सफलतापूर्वक आपरेशन कर बच्चे को नवजीवन दिया। बच्चे के परिजनों ने सहयोग के लिए डॉ तपन सर और स्मिता सिंह संस्थापिका शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया। शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ अब तक लगभग दो सौ से अधिक बाल हृदय रोगी मरीजों के आपरेशन में सहयोग कर चुकी हैं।