अनूसूचित जाति कन्या छात्रावास में रहता है,अधीक्षिका का पति?

महासमुंद। महासमुंद जिले के बलौदा प्री मैट्रिक अनूसूचित जाति कन्या छात्रावास के अधीक्षिका द्वारा किए जा रहे मनमानी की शिकायत महासमुंद ज़िला कलेक्टर से की गई है। अधीक्षिका की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्रावास के कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है। अनूसूचित जाति कन्या छात्रावास के अधीक्षिका के दहशत के चलते कोई शिकायत नहीं कर पा रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए बताया है कि महासमुंद जिले की प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बलौदा की अधीक्षिका सुनीता बंजारे नियम विरुद्ध हॉस्टल के भीतर एक कमरे में अपने पति और दो पुत्रों के साथ निवास कर रही है। बताया जा रहा है कि कन्या छात्रावास में किसी भी पुरुष का प्रवेश निषेध है, सारे नियम कायदा कानून को अधीक्षिका सुनीता बंजारे द्वारा अव्हेलना करते हुए नियम विरुद्ध छात्रावास परिसर में ही अपने पति और दो पुत्रों के साथ निवास कर रही है, अधीक्षिका द्वारा अपने परिवार के साथ छात्रावास के भीतर रहने का जब कुछ कर्मचारियों ने विरोध जताया तो छात्रावास के अधीक्षक द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। उल्टा अधीक्षक द्वारा शिकायत करने वालों की शिकायत कर बोलती बंद करने का प्रयास किया जा रहा है
मालूम हो कि महासमुंद जिले में कन्या छात्रावास और बालक छात्रावास में अधीक्षक के परिवार के पुरुषों द्वारा छात्र छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का मामला प्रकाश में पहले भी आ चुका है। बावजूद इसके बलौदा प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अध्यक्षता द्वारा दादागिरी करते हुए गैर कानूनी तरीके से कन्या छात्रावास परिसर में अपने परिवार के साथ निवास कर रही है। आज छात्रावास के कुछ कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर मामले की जांच कर अधीक्षिका द्वारा गैर कानूनी तरीके से निवास करने पर कार्रवाई की मांग की है।