क्राइम

शहर के पाश इलाके में चल रहा था बिस्तर गर्म करने का खेल, सिटी कोतवाली ने किया इस रैकेट का खुलासा

महासमुन्द। आज दोपहर शहर के पाश इलाके में जिस्म फरोसी करने वालों को सिटी कोतवाली ने महिला दलाल सहित एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया है। जिस्म फरोसी करने वाले एक पुरूष और दो महिलाओं के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस पीटा एक्ट की कार्रवाई कर तीनों को जेल भेजने की तैयार कर रही है।
गौरतलब है कि आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर के पाश इलाका कॉलेज रोड़ में एक महिला के घर जिस्म फरोसी करने की शिकायत सिटी कोतवाली प्रभारी शेरसिंग बंदे को मिली। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अनुविभागीय अधिकारी नारद सूर्यवंशी के मार्ग दर्शन में एक टीम बनाई जिसमें महिला हवालदार के साथ सिपाहियों को सुनियोजित तरिके से उस इलाके में भेजा गया जहां देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। दिन का वक्त होने की वजह से पुलिस ने अपने वाहन देह व्यापार के इलाके से दूर रख कर गुपचुप तरिके से वहां पहुंची। पुलिस को देख महिला दलाल के हाथ पांव फूलने लगे। महिला दलाल ने पहले तो पुलिस को अपनी बातों में बहलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस उसकी बहाने बाजी जानती थी। चुकिं महिला दलाल आज से एक साल पहले देह व्यापार के मामले में ही सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे और उसके ग्राहकों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने महिला दलाल को घर के भीतर दिखाने को कहा तब महिला तैयार नहीं हुई और महिला हवालदार और पुलिस ने दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई। छोटे-छोटे कमरों में सिटी लगी और दिवारों पर खुबसुरत पेंटिंग की कवरें लगी थी। छोटे से घर के भीतर इतनी सुविधा देखकर पुलिस हैरान हो गई। पुलिस ने कमरे के अंदर और बने कमरे में जब प्रवेश किया तो कमरे का एक दरवाजा अंदर से बंद से पुलिस ने आवाज लगाई तो उक्त कमरे में बंद जिस्म फरोसी करने वाली महिला और पुरूष शांत हो गये। पुलिस ने जबरिया दरवाजा खटखटाया और कानून का हवाला दिया तब कही जाकर दरवाजा खोला गया। पुलिस ने अंदर का मंजर देखकर ही इसका अंदाजा लगा लिया किया अंदर क्या चल रहा था। कमरे के अंदर महिला से महिला पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना निवास स्थान शहर के ही पीटियाझर इलाके का होना बताया और महिला के साथ कमरे में उपस्थि पुरूष ने अपना नाम प्रहलाग रंगवानी अमलीडीह रायपुर निवासी होना बताया है। पुलिस ने सिटी कोतवाली पीटा एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज रही है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!