महासमुंद टाइम्स

होली में उपद्रवियों पर होगी सिटी कोतवाली पुलिस की पैनी नजर

शहर के चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस का सख्त पहरा

महासमुंद। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने आज स्थानीय कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में महासमुंद एसडीओपी अजय त्रिपाठी और नायब तहसील मोहित अमिला उपस्थित थे। बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के पार्षद भी उपस्थित रहे। एसडीओपी अजय त्रिपाठी ने सभी पार्षदों से अपील की है कि सभी अपने वार्ड में 13 मार्च को होली दहन का कार्यक्रम रात 10 बजे तक संपन्न करा ले, साथ ही डीजे, नगाड़ा और स्पीकर से गाने तीव्र आवाज में ना बजाए। चूंकि वर्तमान में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की बोर्ड की परीक्षा चल रही है। रात्रि 10 बजे के बाद ढोल नगाड़ा और अन्य तरीके के ध्वनि यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित है। 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्रों का उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई करने और जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

होलिका दहन के दूसरे दिन 14 मार्च को मोटर साइकिल में तीन सवारी करने वालों पर वाहन जप्त करने की कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी। इसके अलावा रंग गुलाल का उपयोग उन पर नहीं किया आयेगा जो रंग गुलाल नहीं खेलना चाहते हैं। साथ ही पूरे शहर के होली पर्व पर रंग गुलाल बेचने वालों को चेतावनी दी है कि मुख्वटा की खरीदी बिक्री नहीं की जाए। मुख्वटा बेचते पाए जाने पर दुकानदार के सामनों की जप्ती की जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

गौरतलब है कि बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने शहर के वार्ड नंबर 6,7,8,11,21,22,23,24,29, में पुलिस की विशेष गस्त करने का सिटी कोतवाली पुलिस से आग्रह किया है। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि शहर के जिस भी वार्ड में हुड़दंगियों द्वारा हुड़दंग करने वालों की शिकायत तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस, पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करने की अपील की है।

वार्ड पार्षदों के सुझाव पर सिटी कोतवाली पुलिस ने होलिका दहन के दिन शहर के चिन्हांकित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग की सहमति दी है। शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस पार्टी की विशेष नजर होगी। शराब, भांग और अन्य तरह के नशा कर हुड़दंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात पुलिस द्वारा कही गई है। शांति समिति की बैठक में नगर के पत्रकारों के अलावा शहर के पार्षद भी उपस्थित रहे हैं।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसडीओपी अजय त्रिपाठी ने आम जनता से अपील की है कि होली के त्यौहार को सभी आपसी भाई चारे के साथ मनाए, प्राकृतिक रंग गुलाल का उपयोग करें। किसी के ऊपर पेंट या कोई भी ज्वलनशील केमिकल युक्त रंग गुलाल का उपयोग ना करने की अपील की है साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों पर रंग गुलाल ना लगाने व ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानी की मदद कर शहर में भाई चारे के त्यौहार को शांति पूर्व तरीके से मनाने की अपील की है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!