खबर का असर:_ पत्नी को गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ दिलवाने वाला सचिव रमाकांत गोस्वामी निलंबित

महासमुंद। आज महासमुंद टाइम्स न्यूज ने ग्राम घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी शिक्षक पत्नी नीलम गोस्वामी को गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ दिवाया जा रहा था। जिस समाचार को महासमुंद टाइम्स ने सारे सबूतों के साथ प्रकाशित कर मामले को महासमुंद के कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक को अवगत करा कर समाचार को प्रकाशित किया गया। समाचार के प्रकाशन के बाद जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने त्वरिक कार्रवाई करते हुए घोड़ारी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और साथ ही साथ झूठी जानकारी दे कर कानून का उल्लंघन करने के मामले पर पुलिस को सचिव रमाकांत गोस्वामी के खिलाफ एफ आई आर करने का भी निर्देश कर दिया हैं।
महासमुंद टाइम्स की खबर पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने वाले जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे जी और जिले के जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक जी को महासमुंद टाइम्स न्यूज परिवार की ओर से साधुवाद…