महासमुंद टाइम्सराजनीति

स्मृति ईरानी का कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने फूंका पूतला

महासमुंद।  अध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गाँधी के ऊपर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी करने पर केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन कांग्रेस भवन नेहरू चौक में किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपनी कहा कि जिस तरह की राजनीति भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी के द्वारा की जा रही है। जोकि स्तरहीन है, उनके बयानों से सोनिया गांधी राष्ट्रीय नेता को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि स्मृति ईरानी जैसी नेता की वक्तव्य की भाषा और शैली किस स्तर की है। उनके बयानों से पता चलता  है। वरिष्ठ महिला सांसद से इस्तीफा की मांग करते हुए भरे हुए संसद में चिल्ला पो मचाई हुई थी उससे नहीं लगता कि वह सदन की मर्यादित सदस्य हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में स्मृति ईरानी का पुतला दहन करते हुए स्मृति ईरानी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। पूतला दहन कार्यक्रम को महिला प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर के नेतृत्व में की गई। जिसमें खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, सती साहू प्रदेश उपाध्यक्ष,  संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री, गुरमीत चावला प्रभारी महामंत्री,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष,प्रदीप चंद्राकर जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग,प्रकाश अजमानी,हार्दिक सोना,पूर्व महामंत्री हरदेव ढिल्लो,पूर्व अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों,सुमित ढिल्लों,गिरजा शंकर चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी,प्रतिभा यदु,किरण,निर्मला विश्वकर्मा,सरिता चंद्राकर,लीना कमल,योजना सिंह,साधना सिंह,मीना,चंद्रेश साहू,गणेश ध्रुव, हेमंत चंद्राकर,शुभम बाग,मोती जांगड़े,शत्रुघ्न चेलक इत्यादि कांग्रेस जन पूतला दहन कार्यक्रम में सम्मिलित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!