कांग्रेसियों ने ईडी और प्रधानमंत्री का पूतला फूंका
महासमुंद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के ई.डी. के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार परेशान करने ई.डी.कार्यालय में उपस्तिथि के लिए नोटिस भेजने के विरोध में आज जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के समक्ष सत्याग्रह करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ई.डी. का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने कहा कि जिस महिला की पति प्रधानमंत्री थे,जिस महिला की सास प्रधानमंत्री थे,जिस महिला के नाना ससुर देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे,उस परिवार के महिला सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के शासन में ई.डी. के द्वारा उन्हें परेशान करने की जो कोशिश की जा रही है, उसे आज सारा देश देख रहा है जिस भारत के निर्माण में जिसका पूरा परिवार अपना जीवन लगा दिया और देश के लिए अपना जान कुर्बान कर दिया, आज उस परिवार की महिला सोनिया गांधी के खिलाफ जो दुर्भावनापूर्ण तरीके से ई. डी. के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जो दुस्साहस किया जा रहा है उसे आज सारा देश देख रहा है जब कांग्रेस के शासनकाल में बीजेपी के नेताओं का इलाज करवाना होता था,तब केन्द्र की कांग्रेस सरकार प्रतिनिधि मण्डल के रूप में भाजपा के नेताओं का विदेशों में इलाज करवाया करती थी,मानवता को सर्वोपरी मानने वाली कांग्रेस पार्टी ही है और आज भाजपा की केन्द्र सरकार विपक्षी पार्टी को अपना दुश्मन समझती है ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे लोग दुश्मन देश के नेताओं से भी नहीं किया जा सकता 56 इंच के सीना की बातें करने वाले डरपोक प्रधानमंत्री आज चीन और पाकिस्तान से नजरें मिलाने से भी डरता है जो घर घुसकर मारने की बातें किया करते थे आज चीन की सेना भारत की सीमा के अंदर अपना चौकी बना चुका है उसे हटाने में पसीना छूट रहा है लेकिन देश की विपक्षी पार्टियों को वह देश का दुश्मन समझ बैठे हैं, ऐसे भाजपा शासित केंद्र सरकार को नैतिकता के आधार पर तुरंत देश से अपना शासन समाप्त कर लेना चाहिए अन्यथा केंद्र की सरकार भारत को श्रीलंका,पाकिस्तान,अफगानिस्तान बनाने में तत्पर है देश के सभी लाभ देने वाले कंपनियों को अपने उद्योगपति साथियों के हाथों गिरवी रख रहा है या बेच रहा है इस भाजपा सरकार से देश की जनता त्राहिमाम है,तत्पश्चात तत्पश्चात नेहरू चौक में प्रधानमंत्री ई. का पुतला दहन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,खिलावन साहू,जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,महामंत्री गुरमीत चावला,महामंत्री सुनील शर्मा,अमन चंद्राकर एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,संतोष चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर, विजय साव, मेहुल सूचक,तारा चंद्राकर,ममता चंद्राकर,जफर उल्ला,श्याम सेन,हर्षित चंद्राकर,सचिन गायकवाड,मोती साहू बसंत चंद्राकर,इमरान कुरेशी अब्दुल जावेद, नितेंद्र बैनर्जी,हुलास गिरी गोस्वामी,प्रकाश अजमानी,आकाश निषाद,अनुराग चंद्राकर,हेमंत डडसेना,राजू यादव,सतीश कनोजे,गणेशराम ध्रुव,कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल जैन, एवं अन्य कांग्रेस जन इसमें सम्मिलित हुवे।