महासमुंद टाइम्स

कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी पहुंचे सरायपाली

महासमुंद। सरायपाली विधानसभा में भाजपा कांग्रेस का चुनावी प्रचार, प्रसार, और जनसंपर्क धुआंधार चल रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में दिल्ली से महासमुंद लोकसभा के प्रभारी के रूप में मनमोहन कटोच सरायपाली विधानसभा के कुसमीसरार गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों को भूपेश सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र के महत्व को समझाया, साथ ही कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, साथ ही किसानों के धान को 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी

मनमोहन कटोच ने कहा की कांग्रेस पार्टी के घोषणा के बाद अंचल के किसान, गरीब व आम जनता का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं कार्यों से किसान व आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं, सरकार इस बार किसानों का पूरा कर्जा माफ करेगी साथ ही किसानी के धन को 3200 रुपए में प्रति क्विंटल खरीदेगी, भूमिहीन किसानों को 7 हजार के जगह 10 हजार रुपए सालाना देगी, इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार द्वारा की गई घोषणा किसानों , गरीब परिवारों एवम युवाओं और महिलाओं के लिए कारगर साबित होगी साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस बार विकास कार्यों को देखकर वोट देंगे।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!