महासमुंद टाइम्सस्वास्थ्य

आज से 75 दिन तक लगेगा कोरोना निःशुल्क बूस्टर डोज

यह वैक्सीन देश भर में सरकारी केन्द्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है।

महासमुंद। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए जिले के सभी सरकारी केन्द्रों में 75 दिनों तक निःशुल्क कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाना आज से शुरू हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष  कृष्ण कुमार चंद्राकर और कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा पहुंचकर वैक्सीन बूस्टर डोज लगाने शुभारम्भ किया। नगरपालिका अध्यक्ष  कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बूस्टर डोज लगवाई। वहीं जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर ने भी बूस्टर डोज की खुराक ली। बूस्टर डोज लगाने आए हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सौंपा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। जिन लोगों ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जल्द से जल्द लगवा लें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा कोरोना से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार द्वारा सभी वयस्कों को एहतियाती खुराक यानि बूस्टर डोज निःशुल्क लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज से 75 दिनों तक जिले के सभी वयस्क मुफ्त कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। यह वैक्सीन देश भर में सरकारी केन्द्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है। उन्होंने पात्रधारियों से अपील की है कि बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। स्वयं और अपने परिवार को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखें। इस मौके पर कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन भी किया। उपचार कराने और बूस्टर डोज लगाने आए लोगों से बातचीत की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि आज से 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज 75 दिनों तक निःशुल्क लगाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी। जिले में लगभग 7,83,000 पात्रधारियों को लगाया जाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि बूस्टर डोज 60 साल से अधिक और 18 प्लस हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर को ही मुफ्त में प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही थी। लेकिन आज से जिले के 200 से अधिक सेंटरों में 18 प्लस कैटेगरी के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगायी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका का दूसरा डोज छः माह पहले लग चुका है और छः माह का अंतराल पूरा कर लिया है वे डोज लगवा सकते है। यह 75 दिन तक जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर फ्री में लगाई जाएगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पति महेंद्र सिक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  आशीष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  रोहित कुमार वर्मा एवं आर एम एन सी एच ए सलाहकार डॉ मुकुंद राव उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!