राजनीति

कोरोना पीड़ितों के घर पहुंच, कांग्रेसी पूछेंगे हालचाल

महासमुन्द। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों का सर्वे किया जाना है। इस आउटरीच अभियान के तहत सभी कॅरोना से प्रभावित परिवारों को कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के द्वारा उनके घर पहुंच कर करोना पीड़ित परिवारों के दुख में अपनी सहभागिता महसूस कराते हुए उनका दुख बांटने का कार्य किया जा रहा है एवं पीड़ित परिवारों का गुजर बसर कैसे हो रहा है उसे नजदीक से देखने का मौका मिला है इस आउटरीच अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज गांधी कांग्रेस भवन में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का बैठक रखा गया, जिसमें प्रत्येक पीड़ित परिवारों तक कैसे पहुंच पाए।
इसके बारे में विचार विमर्श किया गया, जिससे कोरोना पीड़ित परिवारों के दुख में सहभागी बन सके एवं उन्हें संबल प्रदान कर सकें। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष शहर कंग्रेस कमेटी खिलावन बघेल ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद विधानसभा प्रभारी प्रमोद चंद्राकर,जिला महामंत्री संजय शर्मा,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री, गुरमीत चावला शहर महामंत्री, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड, गणेश ध्रुव, लीलू साहू, दिनेश दुबे, मोती साहू, मदन भारती,रेवाराम साहू,बलदाऊ यादव, रेवाराम कोसरे, बसंत चंद्राकर, रामजी साहू, भरत बुंदेला, राजू साहू आदि कांग्रेसी नेता जन बैठक में शामिल हुए।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!