जन घोषणापत्र में किये वादे सरकार ने जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी उग्र आंदोलन

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मिंटिग रखी गई। ज्ञात हो कि आज छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की वर्चुअल मीटिंग ली गई इसमें प्रदेश के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। सब लोगों ने मौजूदा कोरोना काल में हमारी लगातार मांगों को शासन के समक्ष रखने के बावजूद पूरा नहीं होने पर आक्रोश जाहिर किया। सब ने कहा हम शासन का सभी कार्यक्रम को सफल करती हैं और शहीद भी होती हैं तो सिर्फ सराहना से काम नहीं बनेगा। शासन को हमारी मांगों को गंभीरता से लेकर उसको जल्द पूरा करना चाहिए, लेकिन लगातार ज्ञापन सौंपने और शासन को अवगत कराने के बावजूद हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं हो रहा है। आज 2 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं, लगातार जन घोषणापत्र मे किए गए वादों को पूरा करने के लिए एवं हडताल अवधी का मानदेय देने के लिए लगातार सभी जिलों से भी ज्ञापन दिया जा रहा है। हम सब लगातार यह भी मांग कर रहे है बीमा किया जाए एवं प्रोत्साहन राशी दी जाए, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है, इसलिए जल्द इन सभी मांगो के लिए वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं करोना कम होते ही पूरे प्रदेश की आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका शासन के खिलाफ बडा आंदोलन करेगी। आज वर्चुअल मीटिंग मुख्य रूप से प्रांतीय पदाधिकारी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे मुख्य रूप से पद्मावती साहू, भुनेश्वरी तिवारी, ताजबेगम खां, सुधा रात्रे वासंती वर्मा,गायत्री बाऊल,विभा श्रीवास्तव, सतरूपा ध्रुव,प्रर्मिला ठाकुर, रेवती वत्सल, मीना विश्वकर्मा, विद्या मंहत,लता तिवारी,गीता बाघ,सोनबाई बंजारे,सुनीता राजवाडे, शकुंनतला दुबे,नीता काजवे, रौशनी शर्मा,प्रिती देवांगन,मिशलेश,बेरना तिर्की आदि उपस्थित रहे।