महासमुंद टाइम्सस्वास्थ्य

मेडिकल कॉलेज की डीन ने कर्मचारियों से किया दुर्व्यवहार, संसदीय सचिव से शिकायत

 

महासमुन्द। छग परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने मेडिकल कॉलेज महासमुन्द की डीन पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है। उन्होंने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से शिकायत करते हुए कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा।

छग परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की अध्यक्ष मीना तारण सहित संगीता मालेकर, धनेश्वरी ठाकुर, सविता कन्नौजे आज मंगलवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द की डीन डॉ यास्मीन खान द्वारा जिला अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पक्षपात करते हुए दुर्व्यवहार किया जाता है। मेडिकल कॉलेज संचालित होने के बाद मेकाहारा अस्पताल रायपुर से 31 नर्सिंग सिस्टर आये है। मेडिकल कॉलेज बनने से मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है। प्रमोशन से आये नर्सिंग सिस्टर उन्हें मदद करने के लिए कहते है तो उनका कहना है कि हम पैसे देकर आये है। हम काम नही करेंगे। हम उनको कहते है कि जब तक मेडिकल कॉलेज के और स्टाफ नही आ जाते तब तक 3 शिफ्ट में ड्यूटि करे लेकिन उन लोग मना करते हैं। जब हम अपनी समस्या लेकर मेडिकल कॉलेज महासमुन्द की डीन के पास गये और उन्हें सारी समस्या के बारे में जानकारी दी तो मेडिकल कॉलेज के मैट्रन सिस्टर के सामने हमे डांट कर चुप करा कर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। उनके द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से सभी कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने डीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित कार्यवाही के लिए शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!