महासमुंद टाइम्स

प्रधानमंत्री के सलाहकार बिबेक दोबराॅय के खिलाफ कार्रवाई की मांग, आक्रोशित समाज ने राष्ट्रपति के नाम से सौंपा ज्ञापन

 

महासमुंंद – प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक दोबराॅय द्वारा एक आर्थिक समाचार पत्र “देयर इज ए केस फॉर वी द पीपूल्स टु इंब्रेक्स अ न्यु कंस्टीट्यूशन” नामक शीर्षक में भारतीय संविधान के प्रस्तावना में उल्लेखित समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक, न्याय, स्वतंत्रता ,समानता जैसे महत्वपूर्ण शब्दों पर सवाल उठाकर संविधान बदलने की बात लिखी गई है। जिससे नाराज होकर एससीएसटी ओबीसी समाज के साथ सर्व समाज ने बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर के स्टैच्यू से आक्रोश रैली के रुप में एसडीएम आफिस पहुंचकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बिबेक दोबराॅय को आर्थिक सलाहकार के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर भारतीय नागरिकता समाप्त करने की मांग किया।

ज्ञापन में बताया गया है कि बिबेक दोबराॅय संवैधानिक पद पर रहकर भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण शब्दों पर सवाल उठाना असमानता, सांप्रदायिकता, पूंजीवाद , गुलामी, अन्याय को बढ़ावा दें रहा है जो देशद्रोही की श्रेणी में आता है। बिबेक दोबराॅय की लेख पर प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद ने भी विभिन्न अखबारों में स्पष्टीकरण भी किया है। परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। और ना ही उसे परिषद के अध्यक्ष पद से हटाया गया है।जिससे भारत के नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जबकि संविधान के प्रस्तावना के उक्त शब्दों से ही देश के लोकतंत्र मजबूत व देश में भाई चारा स्थापित है।साथ ही देश के करोड़ों शोषित वंचित बहुसंख्यक समाज के जीवन में बदलाव आना शुरू हुआ जबकि अभी संविधान की बहुत सी बातें धरातल पर ठीक से लागू भी नहीं हुआ है।

आक्रोश रैली व ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से बसंत सिन्हा जिलाध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़ीया समाज, एस आर बंजारे जिलाध्यक्ष सर्व समन्वय सभा, एसपी ध्रुव जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति सेवक संघ, रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति समाज, विजय बंजारे जिलाध्यक्ष सतनामी समाज,तुलेंद्र सागर जिला सचिव अजाक्स ,एम एल ध्रुव,महेश ध्रुव सर्व आदिवासी समाज, देवेन्द्र रौतिया जिलाध्यक्ष रविदास समाज, नंदकुमार जोगी अधिवक्ता,श्रीमती रीना वासनिक बौद्ध महासभा,हीरा नेताम ब्लाक अध्यक्ष गाड़ा समाज,तरुण व्यवहार युथ जिलाध्यक्ष सतनामी समाज,चमन कुर्रे जिलाध्यक्ष भीम रेजीमेंट,एच आर बघेल समता सैनिक प्रदेश प्रमुख, एस सोनवानी, आनन्द कुर्रे, संजय वासनिक, राजेश रात्रे,गनेश टंडन व गणेश ध्रुव गोंडवाना महासभा,ऩदकुमार महानंद,भीम रेजीमेंट से चुरामन घृतलहरे,विमल निराला,तोषण लाल कुर्रे,ऋषभ,प्रीतम बंजारे,रुपेश कोसरिया, महेंद्र कुमार व विभिन्न सामाजिक संगठन भारतीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!