महासमुन्द। जिले के बसना थाना क्षेत्र के कृषि दवाई दुकान खेमड़ा के गोदाम में 12 जुलाई कि दरम्यानी रात में कुछ अज्ञात चोरों ने दवाई दवाई दुकान के गोदाम में रखे एडोरा 33 पेटी क़ीमत लगभग 4 लाख 55 कीमत को चोरी कर फरार हो थे। दुकान के मलिक नरेंद्र पटेल ने बसना थाना पहुंच कर 13 जुलाई को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में सायबर सेल की टीम व बसना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पांच में एक आपचारी बालक भी शामिल है। बसना पुलिस ने रीतेश साहू पिता मुरसोबो साहू उम्र 30 साल निवासी बामडाडी, प्रेमाकांत भेलपलिया पिता डिग्रीलाल भेलपलिया उम्र 21 साल निवासी रेमडा, राकेश कश्यप पिता बृजलाल कश्यप उम्र 30 साल निवासी केशपुर, बृजलाल कश्यप पिता पुरषोत्तम काश्यप उम्र 51 साल निवासी केशरपुर (वाहन स्वामी) तथा एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि 12 जुलाई रात्रि 11 बजे बंजारा कांप्लेक्स स्थित पियुष आटो के शटर का हुक काटर दुकान अंदर गल्ले में रखे रूपये को चोरी किये, उसके बाद रात्रि 1.30 बजे संजय अग्रवाल के खेमडा स्थित कृषि दवाई गोदाम के गेट एवं शटर के ताला को काटकर गोदाम में रखे घास नाशक एडोरा दवाई की चोरी कर वेगानार कार क्रं CG 04 HD 6425 में भरकर राकेश कश्यप के घर ग्राम केशरपुर में छुपाकर रखना बताया। पुलिस नर आरोपियों के पास से 4 लाख 55 हजार 244 रुपए की दवाई और घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग मारूति वेगानार, एक मोटर सायकल, नगदी रकम 6200 बरामद कर आरोपियों के विरूध्द धारा 457, 380 भादवि. के तहत् कार्यवाही की जा रही है । सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुअधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेख राम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि. लालबहादुर सिंह, सउनि विजय मिश्रा प्रआर सुभाष नंद, दिलीप चौहान, मानसिंग साहू, श्रवण कुमादी दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान, युगल किशोर पटेल, हेमंत नायक, ललित यादव, चम्प्लेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, संदीप भोई, योगेन्द्र दुबे, हरिशंकर साहू, दिलीप टण्डन, सिरती भोई, कौशल ध्रुव एवं स्टाफ का योगदान रहा।