राजनीति

पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपाई धरना प्रदर्शन की नौटंकी

महासमुन्द। पूर्व के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले की सीटों में अपने दल का सूफड़ा साफ होने, प्रदेश में सिमटी सीटों की संख्या, नगरीय निकाय चुनाव में करारी शिकस्त के चलते व प्रदेश में सकरात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में असफलता की स्थिति के चलते विपक्ष वनवास की स्थिति में है। इस स्थिति से उबरने पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपाई धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर रहे हैl उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशि महिलांग ने कही l श्रीमती महिलांग ने कहा कि जिस प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपाई धरना प्रदर्शन की नौटँकी कर रहे है उस प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने पूर्व में ही कार्यवाही कर चुकी है बेफजूल विधायक का नाम घसीटकर, पूर्व विधायक व भाजपाई स्वयं को जनमानस के समक्ष राजनैतिक पटल पर सक्रियता दिखाने का व्यर्थ प्रयास कर रहे है जो निंदनीय है l घटना के प्रार्थी ने पुलिस प्रशासन को अपने आवेदन में कही भी क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि द्वारा घटना में हाथापाई करने की बात नही कही है और प्रशासन ने समस्त घटनाओं को सूक्ष्मता से जांच के बाद कार्यवाही की है l पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, व आला अधिकारियों द्वारा प्रकरण में दबाव बनाने के आरोप को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वे केवल राजनैतिक चर्चाओं में बने रहने, व अपने आला नेताओ के बीच अपनी सक्रियता दर्शाने व पार्टी में अपने स्थान की मजबूती के लिए यह प्रयास कर रहे है l
श्रीमती महिलांग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार व क्षेत्र के विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा 3 वर्षो के कार्यकाल में अनेक विकास कार्यो का क्रियान्वयन किया जा चुका है और अनेक योजनाओं का तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है। इन कार्यो का जनमानस में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है जिसका साक्ष्य सरकार व विधायक की बढ़ती लोकप्रियता है जिसे प्रमुख विपक्षी भाजपाई विचलित है और अपने अस्तित्व की लड़ाई धरना प्रदर्शन कर रहे है l श्रीमती महिलांग ने प्रदर्शन कर रहे भाजपाई जनों से कहा कि वे ऐसा कार्यक्रम महासमुंद क्षेत्र के विकास के लिए अपने सांसद जनों के समक्ष करे जिससे केंद्र के बड़े विकास कार्य जो महासमुंद में अब तक प्रारंभ नही हुए है उनकी शुरुआत हो सके।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!