निर्दलीय प्रत्याशी के घर आधीरात पुलिस की दबिश, भीड़ देख उल्टे पांव भागी पुलिस

महासमुंद। तुमगांव नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी को आधीरात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश के चलते उल्टे पांव पुलिस वाहन छोड़कर पड़ा भागना। पूरी रात चलता रहा तुमगांव में हंगामा। प्रेसवार्ता में पुलिस पर निर्दलीय प्रत्याशी और परिजनों ने लगाया डराने धमकाने और झूठे केश में फसाने का आरोप।
बता दें कि महासमुंद जिले के नगर पंचायत तुमगांव का है जहां बीती रात्रि तुमगांव पुलिस और साइबर सेल के लगभग एक दर्जन पुलिस निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू के घर बिना किसी मामले और बिना वारंट के गिरफ्तार करने पहुंचे थे। जिस वक्त पुलिस बलराम कांत साहू निर्दलीय प्रत्याशी के घर पहुंचे उस वक्त रात के लगभग एक बज रहे थे। निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू तब अपने घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था। पुलिस के आवाज देने से बलराम कांत साहू चड्डी बनियान में ही घर से बाहर निकला जिसे तुमगांव पुलिस ने बिना किसी केश के बिना कोई अपराध के गिरफ्तार कर थाने ले जाने की कोशिश की। पुलिस को निर्दलीय प्रत्याशी ने पूछा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है, इस पर पुलिस ने कहा कि ऊपर से आदेश है आपको गिरफ्तार करना है सीधा तुम चुपचाप थाने चलो और पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को चड्डी बनियान में ही खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठाने का प्रयास किया। बलराम कांत साहू पुलिस की इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए अपने परिजनों को जोर जोर से आवाज देकर चिल्लाने लगा। निर्दलीय प्रत्याशी की आवाज से उसका पूरा परिवार और आसपास के लोग जग गए और पुलिस के इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ग्रामीणों और बलराम कांत के परिजनों ने गिरफ्तारी की वजह पूछा तो पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं मिला कि किस कारण से गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस के ठोस जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच थोड़ी खींच तान हो गई। जिस वजह से आधीरात को तमगांव नगर पंचायत में हंगामा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी को अकारण गिरफ्तार करने पर आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर पुलिस का आधीरात वहां से अपना वाहन छोड़कर भागना पड़ा।
मामले ने आज प्रेसवार्ता लेकर प्रेस को जानकारी दी गई कि पुलिस द्वारा बलराम कांत साहू को आधीरात घर में घुस कर डराया धमकाया गया और झूठे केश में फंसा कर जेल में बंद करने की धमकी पुलिस दी गई। बलराम कांत साहू और ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जीत रहे है इसलिए पुलिस सत्ता के दबाव में आकर बलराम कांत साहू को मतदान के ठीक तीन दिन पहले बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर रही है।
बलराम कांत साहू और ग्रामीणों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा आधारित को घर घुस कर डराने धमकाने वालों के खिलाफ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तुमगांव पुलिस को शिकायत की गई है। इसके अलावा मामले को लेकर आई जी डीजीपी से भी आधीरात घर घुसकर डराने धमकाने वाले पुलिस के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बलराम कांत साहू का भाई कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र के शराब के साथ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। बीती रात्रि भी इसी तरह की एक वाहन देखी थी जिसकी पूछताछ के लिए पुलिस गई थी। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलराम कांत साहू के खिलाफ थाने में मारपीट बलवा सहित अन्य मामलों के अपराध पहले से दर्ज हैं