वार्डों से निकलने वाले गंदे पानी के लिए नाला और पुलिया का होगा निर्माण_प्रकाश चन्द्राकार
सीएमओ, सेतु निगम इंजीनियर ने किया स्थल निरीक्षण
महासमुंद। विभिन्न क्षेत्रों से होकर स्वामी चौक की ओर निकलने वाली गंदा पानी को महामाया की तरफ डायवर्ट करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सीएमओ आशीष तिवारी सेतु निगम और पालिका के इंजीनियरों ने रविवार को स्थल निरीक्षण किया। जहां पुलिया का निर्माण किया जा सके।
अंबेडकर चौक पर हो रहे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण मुख्य नाली को पाट दिया गया है। वहीं शहर से निकलने वाले गंदा पानी की निकासी के लिए अब बग्गा स्टोर से महामाया मंदिर जाने वाली नाले से जोड़ने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सीएमओ आशीष तिवारी, पालिका और सेतु निगम इंजीनियर के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां नाले के अलावा पुलिया निर्माण भी कराया जाएगा। शहर भर के विभिन्न वार्डों से निकलने वाले निस्तारी का गंदा पानी को महामाया मंदिर मार्ग पर स्थित नाले से जोड़ा जाएगा। इस दौरान सेतु निगम इंजीनियर द्वारा डंप्पी लेवल चेक किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने पालिका इंजीनियर को पुलिया और नाले निर्माण का एस्टीमेट तथा जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने गंदे पानी का बहाव को व्यवस्थित रूप से करने को कहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद कपिल साहू, गोलू मदनकार, संतोष वर्मा, इंजीनियर गिरीश विश्वकर्मा, इंजीनियर दिलीप कश्यप, इंजीनियर कृष्णा, योगेश पटेल, नेमीचंद सोनी, सौरभ सोनी, हिमांशु लालवानी, पंकज चोपड़ा, मनीष जैन सहित शहर के गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे।