महासमुंद टाइम्स

पीडीडब्ल्यू में ई के नहीं होने से काम ठप्प, ठेकेदारों के लाखों रूपए फंसे

ई नियुक्त नहीं करने की स्थिती में काम होगा बंद

महासमुंद। ठेकेदार यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी कर बता है कि 31 मई को लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता (ई पी डब्लू डी) श्री चन्द्राकार का रिटायर हो चुका है, तब से लेकर आज दिनांक तक ई का पद रिक्त है। जबकि होना यह था कि श्री चन्द्राकार के रिटायर्ड होते ही कोई दूसरा ई या प्रभारी ई  चार्ज ले लेता, परन्तु विभाग के बड़े अधिकारीयों एवं शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तक महासमुंद लोकनिर्माण विभाग ई विहीन है। जिससे पी डब्लू डी में  विकास की गाड़ी इंजन के आभाव में थम सी गई है।
ठेकेदारों के पेमेंट से लेकर सारी विभागीय फाइले पेन्डिग पड़ी है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।
ठेकेदार यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने आगे बताया हैं कि ई के न होने से जिले के ठेकेदारों के पेमेंट से लेकर अन्य महत्वपूर्ण फाइलें पेन्डिगं है, जिससे ठेकेदारों को कार्य करने में असहजता हो रही है, ज्यादा दिनों तक अगर यही स्थिति रही तो ठेकेदारों को कार्य बंद करने मजबूर होना पड़ सकता है, जिससे जिले के समस्त पी डब्लू डी से संबंधित कार्य ठप्प पड़ सकते हैं। श्री ठाकुर ने शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यपालन अभियंता या प्रभारी कार्यपालन अभियंता नियुक्त करने की मांग की है।
ठेकेदार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्नेही जायसवाल, जिला सचिव राजेश जैन, वली मोहम्मद रजवानी,  ईश्वर सिन्हा, प्रकाश जैन आदि ठेकेदारों ने कहा कि इसके पहले ऐसी स्थिति नहीं आई थी। विभाग में ई या प्रभारी ई न हो, ऐसा पहली बार हो रहा है, जिससे ठेकेदारों के साथ _साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी असहज महसूस कर रहे हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!