कुदरत के कहर से दहला महासमुंद, 5 की मौत, आधा दर्जन हुए घायल
महासमुंद। जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम घाटकछर में कुदरत के कहर से 5 लोगों की मौत हो गई है, और 6 घायल हो गए है जिसमे एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे रायपुर स्थित अस्पताल रिफर कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं। महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार का जहां खेत में काम करने गई महिला और बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरी है। बिजली गिरने से 3 महिला और 2 बच्चियों की मौत हो गई है। साथ ही खेत में काम कर रहे 6 अन्य लोग घायल हो गए है। सभी घायलों का ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में चल रहा है। गौरतलब है की सरायपाली ब्लॉक के ग्राम घाटकछार में एक स्थानीय किसान के खेत में रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आये। आनन फानन में सभी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे है। इस घटना से पूरे गांव शोक की लहर में डूबा गया है।
मालूम हो कि सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम घाटकछार के एक खेत में रोपाई का काम चल रहा थी जिसमें कम करने वाली 11 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिसमें 5 महिलाएं कुमारी जानकी 21 वर्ष, कुमारी लक्ष्मी बाई 21, बसंती बाई 42, जमोवती 60 वर्ष और नोहरमोती 50 वर्ष की मौत हो गई। वहीं 6 महिलाएं पंकजनि 45, कुमारी पार्वती 19 साल, तपस्विनी 40, पुनिबाई 50 साल, गीतांजलि 45 और शशिमुखी 45 साल घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है। घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सरायपाली एसडीएम और क्षेत्रीय के विधायक किस्मतलाल नंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।