छत्तीसगढ़ राज्य चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव कल
महासमुंद। चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव आज आठ मई को रायपुर में होगा। चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव आठ मई को दोपहर 12 बजे से रायपुर केंद्रीय कार्यालय डंगनिया में शुरू होगा। समाज के महामंत्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से चार बजे तक चलेगी। समस्त पदों के लिए नाम निर्देशन एक साथ प्रस्तुत किया जाना है। दोपहर एक बजे से डेढ बजे तक नाम निर्देशन, दोपहर डेढ़ बजे से पौने दो बजे तक स्कूटनी, दोपहर पौने दो बजे से पौने तीन बजे तक नाम वापसी, पौने तीन बजे से चार बजे तक मतदान होगा। चार बजे के बाद मतगणना प्रारंभ होगी। उन्हांेने बताया कि समस्त केंद्रीय निर्वाचित प्रतिनिधि सदस्यगण जो केंद्र के लिए प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होकर आए हैं, जो अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हे। वे एक ही पद के लिए अपना नाम दाखिल कर सकते हैं। एक से अधिक आवेदन नामांकन दाखिल करने पर उसका नामांकन फार्म अवैध एवं शून्य घोषित कर दिया जाएगा। जिस पर के लिए अभ्यर्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा उसका एक प्रस्तावक एवं समर्थक होना आवश्यक है। एक से अधिक प्रत्याशी का प्रस्तावक एवं समर्थक होने की स्थिति में उसका नामांकन आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व संगठन सचिव सभी पद के लिए यह प्रक्रिया लागू रहेगी।