क्राइममहासमुंद टाइम्स

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 680 लीटर शराब जप्त

महासमुंद। जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 680 लीटर महुआ शराब और 11 हजार 4 सौ किलो महुआ लाहन जप्त किया है। बरामद शराब और महुआ लाहन की कीमत 7 लाख 6 हजार आंकी गई है।

गौरतलब है कि महासमुंद कलेक्टर विनय लहंगे के निर्देशानुसार जिले हो रहे अवैध को रोकना लगातार आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिला आबकारी की संयुक्त टीम ने बसना सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा, एवं महासमुंद आंतरिक के द्वारा ग्राम (पठारिपाली) बेलडीह पठार सागुन भूतका में बेलडीही नाला के किनारे दो अलग_अलग जगह में झाड़ियों में कुछ लोगों को शराब बनाते मिले। शराब निर्माताओं ने आबकारी टीम को देख कर घने जंगल का फायदा उठाते हुए कर भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान अलग अलग जगह पर छुपा कर रखे गए। 268 प्लास्टिक बोरियो में भरी हुई महुवा लहान 50-50 किलो के कुल 11400 किलो तथा अलग_अलग पात्र में भरी हुई 680 बल्क लीटर हाँथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2011 की धारा 34 (1) A, E, F, एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक ह्रदय कुमार तिरपुड़े, दरसराम सोनी, मुकेश कुमार वर्मा, शिवशंकर नेताम, विकाश बढ़ेंद्र एवं आबकारी आरक्षक राजकिशोर पांडे,देवेश मांझी की अहम भूमिका रही।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!