VIDEO:420 कर दूसरे की जमीन बेचने वाला शहर का नामी ज्वेलर्स गया जेल
पत्रकारों को जानकारी देने बचती रही पुलिस
महासमुंद। जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के किसान के कृषि भूमि को राजस्व विभाग द्वारा रजिस्ट्री निरस्त करने के बावजूद फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति को बेचने के मामले में महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित अजय ज्वेलर्स के संचालक अजय पिंचा को खल्लारी पुलिस ने 420 के अपराध में आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी अजय पिंचा को जेल भेज दिया गया है। इस फर्जीवाड़ा में पटवारी, गांव के कोटवार सहित पांच लोग शामिल है। आप को बता दे कि महासमुंद जिला मुख्यालय के अजय ज्वेलर्स के संचालक अजय पिंचा से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के गांव अमलीडीह के किसान गयासिंह निषाद ने 2008 में अपनी कृषि भूमि को गिरवी रखकर 40 हजार रुपये कर्ज लिया था। किसान ने ब्याज सहित क़र्ज़ लौटाना चाहा लेकिन महासमुंद के अजय ज्वेलर्स के संचालक अजय पिंचा ने ब्याज की राशि अधिक होने का हवाला देकर इस शर्त पर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली थी की पुरा रकम लौटने पर जमीन वापस दे दिया जाएगा। बाद गया सिंह निषाद ने खल्लारी ( बागबाहरा) एसडीएम के यहां गुहार लगाई। एसडीएम ने 2021 में फैसला गया सिंह निषाद के पक्ष में दिया। और रजिस्ट्री निरस्त करने का आदेश दिया। आरोपी अजय पिंचा ने पटवारी, गांव के कोटवार सहित पांच लोगों ने मिलकर उस किसान की कृषि भूमि को फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति को बेच दिया। 5 जून को किसान गया सिंह निषाद की शिकायत की जांच के बाद खल्लारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धारा 420,467,468,471,120बी के तहत आज अजय पिंचा को गिरफ्तार किया गया। वहीं एडिशनल एसपी मेघा टेभूरकर का कहना है कि जांच जारी है। इसके बाद और गिरफ्तार होगी।