ग्लाकोमा अभियान ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को पहुंचा लाभ
महासमुन्द। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द 10 मार्च से ग्लाकोमा के मरीजों की पहचान कर उनका उपचार करने स्थायी दृष्टिहीनता को दूर करने के लिए विश्व ग्लाकोमा सप्ताह अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूरे जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर मरीजों को शिविर तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का उपचार कर स्थायी दृष्टिटीनता को दूर करने की जानकारी दी जा रही है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. रोजश कुमार साहू के मार्ग दर्शन में यह टीम बनाई गई है।
गौरतलब है कि इस विश्व ग्लाकोमा सप्ताह में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्ररोग विभाग के डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन, डॉ रितू बजाज, डॉ. कमली सोनवानी, डॉ. प्रतीक ब्राम्हने तथा सहायक अधिकारी उमेश गोतमारे, अवधेश यादव शिविर में उपस्थित रहेंगे। इस अभियान में महासमुन्द जिले के पांचों ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में यह शिविर लगाया गया। इस अभियान में लगभग 10 हजार मरीजों के आंखों की जांच की गई और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ने बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त चश्मा भी उपलब्ध कराया है। चिकित्सा महाविद्यालय से मिली जानकारी अनुसार इस ग्लाकोमा सप्ताह अभियान के बाद भी मरीजों की जांच हो रहेगी। सहायक अधिकारी उमेश गोतमारे ने कहा है कि जिन मरीजों को नेत्र संबंधी कोई समस्या है तो वह इस अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में पहुंच कर अपना मुफ्त इलाज कराये और नेत्र चिकित्सकों की सलाह ले। जो मरीज शिविर में किसी कारण वश नहीं पहुंच पाये हैं वह मरीज शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय पहुंच कर अपना इलाज कराये।