महासमुंद टाइम्सराजनीति

शिक्षा में आगे बढ़ें और नशा से दूर रहें : अग्नि चंद्राकर

 

महासमुंद। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ग्राम दलदली में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विशेषकर समाज के युवाओं से शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने और नशा से दूर रहने का आह्वान किया।

श्री चंद्राकर ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की संत परंपरा में महान संत रविदास जी का प्रमुख स्थान है। संत रविदास और उनके समकालीन संतों ने समाज में व्याप्त अज्ञानता के अंधेरे को दूर करने और लोगों को ज्ञान के प्रकाश में लाने का सतत प्रयास किया। संतों की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। मन चंगा तो कठौती में गंगा, इस बात को संत रविदास ने चरितार्थ कर दिखाया। संत रविदास की वाणी समाज को दिशा दिखाती है। उनके वाणी-वचनों को आत्मसात कर हम अपना जीवन सार्थक कर सकते हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि आज भी समाज में अनेक विषमताएं हैं, जिन्हें शिक्षित और स्वस्थ समाज ही दूर कर सकता है, इसलिए शिक्षा की ओर आगे बढ़ें और नशे से दूर रहें। नशा विनाश का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि महान संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनके सिद्धांतों पर चलने और नशा से दूर रहने की प्रतिज्ञा लें तथा अपना कर्तव्य निभाते हुए देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान दें। इस मौके पर निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चन्द्राकर, समाज प्रमुख रामकृष्ण मिरी, घनाराम मिरी, भारत लाल मिरी, घनश्याम मिरी, बलराम मिरी, मूलचन्द मरौतीय, चैतराम मिरी, विनोद युगर सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन मौजूद थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!