50 लाख रुपए कीमत के सोने के टुकड़े और 19.50 लाख रुपए नगद जप्त
महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा पुलिस से अवैध रूप से स्कार्पियो वाहन सीजी 04 एच टी 4457 में परिवहन कर रहे वाहन सवार को हिरासत में लेकर धारा 102 की कार्रवाई कर मामले को संबंधित विभाग को सौंपा जा रहा है।
गौरतलब है कि महासमुंद के सिंघोड़ा पुलिस को अंतर राज्यायी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन जो उड़ीसा बढ़गढ से बिना वैध दस्तावेज के ले जा रहा था। वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने वाहन सवार को हिरासत में लेकर मामले को डी आर आई को मामले की सूचना दे दी है। सिंघोड़ा पुलिस ने चार नग सोने का टुकडा एवं विभिन्न प्रकार के सोने के ज्वेलरी कुल वजनी 837.240 ग्राम कीमती 50,23,440 रूपये, नगदी रकम 19,50,000 रूपये। एक सफेद रंग का स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एच टी 4457 कीमती 8,00000 रूपये, एक ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक ओडी 17 जेड 4478 कीमती 80,000रूपये, पांच नग मोबाईल कीमती 1,25,000 रुपए जप्त किया है।