किक बॉक्सिंग में गोल्ड जीत, दुर्गा ने बढ़ाया प्रदेश सहित देश का मान
महासमुंद। थाईलैंड अर्बन एशियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान 4 गोल्ड और एक सिल्वर डाले भारत की झोली में।
गौरतलब है कि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक थाईलैंड पटाया में आयोजित थाईलैंड अर्बन एशियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता में भारत के पंजाब, हरियाणा, केरल, झारखंड, मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की होनहार खिलाड़ी दुर्गा हनी चंद्राकार ने 48 किलो वर्ग के किक बॉक्सिंग में श्रीलंका, बर्मा और नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल जीत कर गरियाबंद सहित छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ के अन्य खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड 1 सिल्वर किक बॉक्सिंग में तथा 1 गोल्ड कुश्ती में जीत कर अपने देश और अपने राज्य के नाम किया है। मेडल जितने वालों में राजेश बरेठ,यासीन एक्का, संदीप सरकार ,आकाश चंद्राकर थे।
थाईलैंड अर्बन एशियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 में भारत सेलगभग 100 खिलाड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कोच के रूप में दीपक प्रसाद, निकहत अली, टीम को बधाई देते हुए सबको शुभकामनाएं दी है।