मिर्ची से भरी पिकअप में मिली 64 लाख का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द। बसना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतरराज्य के गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बसना पुलिस 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिले से लगे राज्य उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी होने की शिकायत उन्हें मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे पुलिस थाने और चौकियों प्रभारियों को गांजा की तस्करी रोकने के लिए सघन वाहन चेकिंग मे लगा रखा है। बसना पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 53 पदमपुर उड़ीसा से बसना की ओर एक बोलेरो पिकअप वाहन सीजी 04 एलएस 1877 आ रही थी। वाहन में दो मध्य प्रदेश के शिवम तिवारी पिता रामाकांत तिवारी 22 साल ग्राम बड़वारा उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश और प्रमोद तिवारी पिता शीतला प्रसाद तिवारी 37 साल सवार थे। जिनके वाहन को रोकर वाहन की जांच की गई। वाहन पर मिर्ची से भरी बोरिया रखी हुई थी। इतनी मात्रा में उड़ीसा से मध्य प्रदेश मिर्ची ले जाने की बात पर पुलिस को संदेह हुआ और बसना पुलिस ने वाहन की जांच की, बोलेरो वाहन में मिर्ची से भरी बोरियों के बीच प्लास्टिक की थैलियों में 320 किलो गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 64 लाख कीमत की बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उड़ीसा के बौद्ध जिले से गांजा तस्करी कर सतना जिला मध्य प्रदेश ले जा रहे थे।